Learn GS

1857 ई० का विद्रोह महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points)

जब भी 1857 ई. का विद्रोह की बात आती हैं तभी हमारे मन में एक विद्रोह जैसी भावना जाग्रत हो जाती हैं दोस्तों मैं आपको बता दूँ की यह भी Modern India (आधुनिक भारत) का बहुत ही Important टॉपिक हैं इसमें से कई बार प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आप इसको पूरा पढ़ते हैं तो आपको काफी समय लग सकता हैं लेकिन जब आप LearnGS पर आये हैं तो कुछ सोच कर ही आये होंगे तो हम भी आज आपको  “1857 ई. का विद्रोह” इस टॉपिक को आपको चुटकियो में याद करा देंगे | चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए शुरू करते हैं |

निचे हमने आपकी साहयता करने के लिए इस टॉपिक को कुछ Important Points में लिख दिया हैं साथ ही इन Important points को पढ़कर आप अपनी परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं |

1857 ई० का विद्रोह महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points)

  • 1857 ई. के विद्रोह की शुरुआत 10 मई, 1857 ई. को मेरठ से हुई।
  • विद्रोह का तात्कालिक कारण नई एनफील्ड राइफल में चर्बीयुक्त (गाय) एवं सूअर की चर्बी) कारतूस का प्रयोग करना था।
  • इससे पहले बैरकपुर (प. बंगाल) में 34वी नेटिव के सिपाही मंगल पाण्डे ने 28 मार्च, 1857 ई. को अपने सार्जेण्ट मेजर लेफ्टिनेण्ट बाघ पर गोली चला दी।
1857 ई० का विद्रोह के केंद्र, भारतीय नायक तथा विद्रोह को दबाने वाले अधिकारी 
केंद्र  भारतीय नायक 

ब्रिटिश अधिकारी (विद्रोह दबाने वाला)

दिल्ली बहादुरशाह जफर/बख्त खां (सैन्य नेतृत्व) निकल्सन एवं हडसन
कानपुर नाना साहब / तात्या टोपे (सैन्य नेतृत्व) कैम्पबेल
लखनऊ बेगम हजरत महल कैम्पबेल
झांसी रानी लक्ष्मीबाई हौरोज
इलाहबाद लियाकत अली कर्नल नील
जगदीशपुर कुंवर सिंह विलियम टेयर एवं विन्सेंट आयर
बरेली खान बहादुर खां ——-
फैजाबाद मौलवी अहमद उल्लाह ——-
फतेहपुर अजीमुल्ला जनरल रेनर्ड

यह Topic आपकी सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSE, UPSSSC, UP Police, Airforce अन्य सभी  परीक्षाओ में आ जाता हैं साथ ही साथ मैं आपको बता दूँ की “1857 ई० का विद्रोह” यह टॉपिक Modern India (आधुनिक भारत)  से लिया गया हैं तथा यह टॉपिक बेहद ही Important हैं, इसीलिए मेरा आपसे निवेदन हैं आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे | LearnGS की तरफ से आप सभी को आपके उज्जवल भाविष्य के लिए BEST OF LUCK ||

धन्यवाद |

सीईओ- हर्षित रस्तोगी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *