Bhugol Kya Hai (What is Geography in Hindi ) – आपने स्कूल में या कालिज में भूगोल तो पढ़ा ही होगा आप ये भी जानते ही होंगे कि यह हमारी शिक्षा में कितना ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान देता है. इसी भूगोल की सहायता से ही हम यह जान सकते हैं कि हम पृथ्वी के किस भाग पर मौजूद हैं.
हम पृथ्वी के किस देश में हैं, इस देश के किस राज्य में मौजूद है. और आज कल तो टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो चुकी हैं कि अब इस पृथ्वी के भूगोल में आप कहीं पर भी हो आप का पता चल ही जाता है.
लेकिन अगर मैं आपसे यह कह दूँ कि भूगोल को सही-सही परिभाषित करो कि भूगोल होता क्या है, तो क्या आप यह बात बता सकते हैं कि भूगोल क्या होता है. अगर हाँ तो हमे comment करके बताए.
लेकिन हां आप साधारणतया तो यह सब बता सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में मैं आज आपको भूगोल से जुडी हर एक चीज बताने वाला हूँ. जैसे – भूगोल क्या हैं – What is Geography in Hindi, भूगोल कितने प्रकार का होता हैं, भूगोल की शाखाएं, भौतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल, मानव भूगोल, ऐतिहासिक भूगोल, रचनात्मक भूगोल, राजनीतिक भूगोल, प्रादेशिक भूगोल, भूगोल के पिता, मानव भूगोल क्या है (anthropogeography in Hindi), मानव भूगोल के जन्मदाता कौन हैं, भूगोल की प्रकृति, भूगोल शिक्षण के उद्देश्य आदि. सभी चीजो के बारे में बताने वाला हूँ
इसको पढने के बाद आप लोग भूगोल के बारे में किसी से भी बिल्कुल धड़ल्ले से किसी के भी सामने बता सकते हैं.
भूगोल क्या है (What is geography in Hindi) –
जैसा कि आप जानते हैं भूगोल दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है, भू और गोल. भू मतलब जमीन होता है और गोल का मतलब किसी भी वस्तु के आकार को दर्शाना जो कि वृत्ताकार हो.
अब हमारी पृथ्वी भी बिल्कुल गोल है और हमारे पृथ्वी के जिस ऊपरी सतह पर हम रहते हैं उसे भूमि या भू भी कहते हैं तो इस हिसाब से हम यह कह सकते हैं कि इस पृथ्वी के ऊपरी सतह पर मौजूद व्यवस्थाओं जैसे- समुद्र, पहाड़, प्रकृति आदि का अध्ययन करने वाले शास्त्र को भूगोल कहते हैं.
जिसमें हम इन सभी चीजों का अध्ययन करते हैं और अंग्रेजी में इस भूगोल को जियोग्राफी (geography) कहते हैं जो कि एक ग्रीक शब्द है.
ज्योग्राफी भी दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जियो और ग्राफी।
भूगोल कितने प्रकार के होते हैं? – भूगोल की शाखाएं –
भूगोल का अध्ययन करने के लिए भूगोल को कई शाखाओं में भी बाँटा गया हैं…
भौतिक भूगोल – इसमें विभिन्न प्रकार की स्थलाकृतियो, तटीय संबंधी भूगोल, हीम क्रिया विज्ञान, मृतिका विज्ञान, वायु विज्ञान, समुद्र विज्ञान आदि का अध्ययन किया जाता है.
आर्थिक भूगोल – इसमें मानव जो पृथ्वी का उपयोग कर जो आर्थिक लाभ पाता है उसका अध्ययन किया जाता जैसे खनिज, कृषि, उद्योग, शक्ति भंडार परिवहन आदि का.
मानव भूगोल – इसमें वातावरण मनुष्य की जनसंख्या प्राचीन काल से मनुष्य का प्रकृति के साथ समन्वयन, आवासीय ग्रामीण और शहरी जनसंख्या आदि का अध्ययन।
ऐतिहासिक भूगोल – इसमें प्राचीन मध्य और आधुनिक इतिहास में भूगोल से संबंधित चीजों का अध्ययन किया जाता है जैसे पुरातत्व.
रचनात्मक भूगोल – इसमें सर्वेक्षण पृथ्वी के बने हुए कुछ अजीब सा कलाकृतियां जीवो मनुष्यों का स्थानांतरण आदि का अध्ययन.
राजनीतिक भूगोल – इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, औपनिवेशिक भूगोल, शीत युद्ध का भूगोल सैनिक और सामरिक जैसी चीजों का अध्ययन किया जाता है.
प्रादेशिक भूगोल – इसमें प्रधान तथा सूक्ष्म प्रादेशिक भूगोल का अध्ययन किया जाता है.
भूगोल के पिता –
“भूगोल के पिता” इस विषय में काफी मतभेद है. लेकिन फिर भी जो हमे जानकारी मिली हैं उसके अनुसार समाज भर में भूगोल के पिता इरेटोस्थनीज को माना जाता है जो कि आज से 2,200 से 2,300 साल पहले यूनान में पैदा हुए थे.
यह एक यूनानी गणितज्ञ कवि और खगोलविद थे.
इरेटोस्थनीज ने पहली बार जियोग्राफी शब्द का प्रयोग किया था. परंतु कुछ लोग हिकेटियस जो कि यूनान के रहने वाले थे, उनके प्राचीन ग्रंथ Ges Period’s के नाम पर उनको भूगोल का पिता कहते हैं.
मानव भूगोल क्या है (anthropogeography in Hindi) –
‘मानव भूगोल’ भूगोल की वह शाखा है जिसके अंतर्गत मानव की उत्पत्ति जब से हुई है तब से लेकर अब तक मनुष्य ने पर्यावरण के साथ किस तरह से संबंध बनाया हुआ है, किस तरह से पर्यावरण या प्रकृति का उपयोग कर वह अपने जीवन को जीने में लगा हुआ है मानव भूगोल इसी चीज का अध्यन करता हैं.

यह भूगोल की एक अत्यंत लोकप्रिय शाखा है इसे अंग्रेजी में एंथ्रोपॉजियोग्राफी कहते हैं. जैसे उदाहरण के लिए हम यह कह सकते हैं कि किसी विशेष भूभाग पर जनसंख्या कितनी है इसे हम मानव भूगोल के द्वारा ही जान सकते हैं.
मानव भूगोल के जन्मदाता कौन हैं –
अब हम मानव भूगोल के जन्मडाटा की बात करें तो आधुनिक मानव भूगोल के जन्मदाता फ्रेडरिक रेटजेल है.
भूगोल की प्रकृति –
जब भी हम किसी भी विषय के प्रकृति की बात करते हैं तो हम यह साबित करना चाहते हैं कि उस विषय की प्रकृति क्या है उस विषय में किन-किन चीजों का अध्ययन होता है चलिए आज हम भूगोल की प्रक्रति के बारे में जानते है कि भूगोल की प्रकृति क्या है…
भूगोल में भूतल का अध्ययन होता है जिसमें पृथ्वी की सतह पर दिखने वाले हर चीज का अध्ययन किया जाता है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पृथ्वी की सतह पर जो भी चीज प्राकृतिक रूप से पाई जाती है. उसी का अध्ययन किया जाता है….
क्योंकि मनुष्य धरती पर बहुत साल से है और मनुष्य ने प्रकृति के साथ अपना समन्वयन बनाया हुआ है, साथ ही साथ भूगोल एक अनुप्रयुक्त विज्ञान भी है जिसमें किसी भी देश प्रदेश के आर्थिक प्राकृतिक मानवीय संसाधनों आदि का मूल्यांकन भी किया जाता है.
जैसे किसी क्षेत्र में कितने खनिज पदार्थ हैं वहां कितने प्रकार के जीव रहते हैं कितने प्रकार के पादप प्रजातियां वहां पाई जाती हैं इन सब चीजों का अध्ययन भी भूगोल में होता है.
यह Topic आपकी सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSE, UPSSSC, UP Police, Airforce अन्य सभी परीक्षाओ में आ जाता हैं साथ ही साथ मैं आपको बता दूँ की “भूगोल क्या हैं – What is Geography in Hindi” यह टॉपिक बेहद ही Important हैं, इसीलिए मेरा आपसे निवेदन हैं आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे | LearnGS की तरफ से आप सभी को आपके उज्जवल भाविष्य के लिए BEST OF LUCK ||
धन्यवाद |
सीईओ- हर्षित रस्तोगी