Complete Syllabus of SSC CPO For 2022 (Updated)

आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Complete Syllabus of SSC CPO For 2022 (Updated) के बारे में अगर आप ssc के छात्र हैं और SSC CPO की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए आपको SSC CPO के syllabus का ज्ञान होना बेहद ज़रूरी हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं Complete Syllabus of SSC CPO For 2022 (Updated) के बारे में.

Complete Syllabus of SSC CPO For 2022 (Updated)

एसएससी सीपीओ पाठ्यक्रम बहुत ज्यादा नहीं है और इसके अन्दर केवल चार मुख्य विषय होते हैं। इन चार विषयों  के अंदर भी कई विषय शामिल हैं और उम्मीदवारों के लिए सभी विषयों को कवर करना महत्वपूर्ण है. ताकि जिसके बाद वे SSC CPO की परीक्षा के देकर अच्छे अंक प्राप्त कर सके.

यहाँ निचे की तरफ मैं आप लोगो की मदद के लिए एक श्रेणी दिखाने जा रहा हूँ जिसको देखने के बाद आपको SSC CPO के syllabus का अच्छा एवं आसानी से ज्ञान हो जाएगा.

विषयों विषय
सामान्य तर्क वर्बल रीजनिंग, सिलोगिज्म, सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट, लीनियर सीटिंग अरेंजमेंट, डबल लाइनअप, शेड्यूलिंग,
इनपुट-आउटपुट, ब्लड रिलेशन, डायरेक्शन एंड डिस्टेंस, ऑर्डरिंग और रैंकिंग, डेटा पर्याप्तता, कोडिंग और डिकोडिंग, कोड असमानताएं
सामान्य ज्ञान करेंट अफेयर्स, पुरस्कार और सम्मान, पुस्तकें और लेखक, खेल, मनोरंजन, श्रद्धांजलि, महत्वपूर्ण तिथियां, वैज्ञानिक अनुसंधान
मात्रात्मक रूझान प्रतिशत, अनुपात और प्रतिशत, डेटा व्याख्या, क्षेत्रमिति और ज्यामिति, द्विघात समीकरण, ब्याज,
उम्र की समस्याएं, लाभ और हानि, संख्या श्रृंखला, गति, दूरी और समय, समय और कार्य, संख्या प्रणाली, डेटा पर्याप्तता
अंग्रेजी समझ रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, व्याकरण, शब्दावली, मौखिक क्षमता, समानार्थी-विलोम, सक्रिय और निष्क्रिय आवाज, पैरा जंबल्स, रिक्त स्थान भरें, त्रुटि सुधार

   मैं समझता हूँ की इस श्रेणी को देखकर आप अच्छे से समझ गए होंगे की SSC CPO का syllabus कैसा होता हैं फिलहाल आप हमे comment करके बताए की आपको SSC CPO 2022 का syllabus कैसा लगा.

कई लोगो का यह भी सवाल होता हैं की क्या SSC CPO का syllabus कठिन होता हैं तो मैं आपको बता दूँ न करने वालो के लिए सब कुछ कठिन हैं और करने वालो के लिए कुछ भी कठिन नहीं हैं.

धन्यवाद मित्रो मिलते हैं आपको फिर से अपनी ऐसी ही किसी मजेदार पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार.

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment