Learn GS

Important Questions of 02 November 2021 For all Competition Exams

Important Questions of 02 November 2021 For all Competition Exams

📖  टॉप हेडलाइंस ➜ 02 नवम्बर 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेटिकनसिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की
2. प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं के साथ रोम में जी-20 सम्मेलन में शामिल हुए
3. गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्‍यमंत्री घस्‍यारी कल्‍याण योजना और सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया
4. नागरिक उड्डयन मंत्री ने कृषि उड़ान 2.0 योजना लांच की
5. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों को वर्ष में एक लाख रुपये कमाने में सक्षम बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया
6. देश का 2030 तक गैर-जीवाश्म-ईंधन से कुल विद्युत उत्‍पादन का 40 प्रतिशत से अधिक हासिल करने का लक्ष्‍य
7. गंगा उत्सव इस वर्ष पहली से 3 नवम्‍बर तक आयोजित किया जाएगा
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने जी-20 समूह के नेताओं से निर्धन देशों के लिए 23 अरब 40 करोड़ डॉलर की योजना में अंशदान की अपील की
9. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के भावनगर में अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास योजना का उद्घाटन किया
10. राष्ट्रीय महिला आयोग ने एनएएलएसए के साथ मिलकर महिलाओं के लिए अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया
11. केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘फलों और सब्जियों के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया
12. भारतीय नौसेना की प्लेसमेंट एजेंसी और ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस ने नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए पुनर्वास अवसर खोजने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
13. राष्ट्रीय सुरक्षा पर पुणे संवाद
14. WMO ने GHG बुलेटिन जारी किया
15. ‘State of the Climate in Asia’ रिपोर्ट जारी की गयी
16. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ‘Deep Dive Online Training Programme’ का आयोजन करेगा
17. MeitY ने “AI पे चर्चा” का आयोजन किया
18. कोविड टीकाकरण के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया जायेगा
19. प्रोबा-1 (Proba-1) ने पूरे किए 20 साल
20. अमेरिका ने ‘X’ जेंडर मार्कर के साथ पासपोर्ट जारी किया
21. ‘The Changing Wealth of Nations 2021’ रिपोर्ट जारी की गयी
22. हिरोशिमा परमाणु बम हमले में जीवित बचे, सुनाओ त्सुबोई का निधन
23. प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ पद्म श्री डॉ माधवन कृष्णन नायर का निधन
24. Rashtriya Ekta Diwas : 31 अक्टूबर
25. प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट ‘डॉ. कृष्णन नायर’ का निधन
26. उत्तराखंड के हल्द्वानी में खुला भारत का पहला ‘एरोमेटिक गार्डन’
27. International Internet Day : 29 अक्टूबर
28. राजीव रंजन झा बने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के नए निदेशक
29. Facebook का नाम बदलकर Meta किया गया
30. उज्बेकिस्तान के दोबारा राष्ट्रपति बने ‘शवकत मिर्जियोयेव’
31. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “अयोध्या कैंट” किया गया
32. बलदेव प्रकाश बने जम्मू-कश्मीर बैंक के नए MD & CEO
33. भारत ने अग्नि-V मिसाइल का सफल परीक्षण किया
🐳 जैवविविधता तप्तस्थल या जैवविविधता हॉटस्पॉट  (बायोडाइवर्सिटी हॉटस्पॉट) एक ऐसा जैवभौगोलिक क्षेत्र होता है जहाँ पर्याप्त मात्रा में जैवविविधता पायी जाती है और वह किसी प्रकार के मानवीय क्रियाकलापों के कारण से संकट में आ गया हो।
🐊 इसकी अवधारणा सबसे पहले सन् 1988 में ब्रिटिश पारिस्थितिकीविद् नार्मन मेयर्स (Norman Myers) ने दिया था, जिसके आधार पर सन् 1999 में विश्व के 25 क्षेत्रों को जैवविविधता तप्त स्थल घोषित किया गया।
🦏 वर्तमान में विश्व में कुल 34 बायोडाइवर्सिटी हॉट स्पॉट है जिनका कुल क्षेत्रफल पृथ्वी के भू-क्षेत्रफल का 2.3 प्रतिशत है किन्तु इन क्षेत्रों में विश्व की वनस्पतियों की 50% स्थानबद्ध (Endemic) प्रजातियाँ पाई जाती है ।
🦈 *किसी क्षेत्र को जैवविविधता हॉटस्पॉट घोषित करने के लिए दो शर्तों का होना जरूरी है-*
1⃣ _उस क्षेत्र में विश्व की कुल स्थानबद्ध प्रजातियों की 0.5 प्रतिशत से अधिक प्रजातियाँ उपस्थित हो। संख्या के हिसाब से उस स्थान पर कम से कम 1500 स्थानबद्ध प्रजातियाँ होनी चाहिए।_
2⃣ _उस क्षेत्र के मूल आवास का 70% उजड़ चुका हो अर्थात मानव गतिविधियों से उस क्षेत्र के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा हो।_

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *