Important Questions of 18 November 2021 For all Competition Exams












Ans. मिस्र
Important Points –
COP26 सम्मेलन 2021 का आयोजन ग्लॉसगो (स्कॉटलैंड) में हुआ है.
कान्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (COP) –
कान्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (COP) UNFCCC (United Nations Framework Convention on Climate Change) के अंतर्गत आता है जिसका गठन वर्ष 1994 में किया गया था.
UNFCCC की स्थापना “वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैस सांद्रता को स्थिर करने” की दिशा में काम करने के लिये की गई थी.
COP, UNFCCC का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला प्राधिकरण है.
पहला COP सम्मेलन 1995 में बर्लिन (जर्मनी) में हुआ था.

Ans. 24 करोड़ (240 मिलियन)
Important Points –
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की एक नई रिपोर्ट दर्शाती है कि विश्व भर में 24 करोड़ बच्चे, यानि हर 10 में से एक बच्चा – विकलांगता की अवस्था में रह रहे हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा व संरक्षण समेत बाल कल्याण के अधिकतर पैमानों पर, आम बच्चों की तुलना में बहुत पीछे हैं.
UNICEF
United Nations Children’s Fund
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
स्थापना- 11 दिसम्बर 1946
मुख्यालय- न्यूयॉर्क (अमेरिका)
अध्यक्ष- हेनरीटा फ़ॉर

Ans. कर्नाटक
Important Points –
हसे कला एक अनूठी पेंटिंग शैली है जो कर्नाटक में शिवमोग्गा में रहने वाले देवारू समुदाय द्वारा प्रचलित है हसे चित्तारा पेंटिंग ग्रामीण जीवन, पारंपरिक खेती, कटाई, दैनिक जीवन के अन्य पहलुओं के बीच दर्शाती है.
कलाकारों ने सरकार से इस कला रूप की रक्षा करने में मदद करने का आग्रह किया है, क्योंकि वर्तमान में पेंटिंग का अभ्यास करने वालों की संख्या बहुत कम है.
कर्नाटक –(Karnataka)
कर्नाटक की राजधानी – बेंगलुरू
कर्नाटक के मुख्यमंत्री – बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के गवर्नर – थावर चंद गहलोत
भारत की स्पेस एजंसी ISRO का मुख्यालय – बेंगलुरू (कर्नाटक)
कर्नाटक के मुख्यन्यायधीश – रितु राज अवस्थी

Ans. भुवनेश्वर
Important Points –
केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय से मान्यता हासिल करने वाले योगासन की पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 नवंबर के बीच ओड़िसा की राजधानी भुवनेश्वर में हुआ है , जिसमें 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया है.

Ans. 12 नवंबर
Important Points –
हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है. ‘निमोनिया फेफड़ों में होने वाला एक संक्रमण (इन्फेक्शन) है, जिसके कारण फेफड़ों में द्रव या मवाद भर जाता है.
इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने और इसकी गंभीरता उजागर करने के उद्देश्य को लेकर इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी.
थीम 2021- ‘स्टॉप निमोनिया, एवरी ब्रीथ काउंट्स (Stop Pneumonia Every Breath Counts)

Ans. प्रोजेक्ट 75
Important Points –
भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 ( Project 75) के तहत चौथी पनडुब्बी ‘Vela’ की सौगात मिली है. प्रोजेट 75 में स्कॉर्पीन क्लास की 6 पनडुब्बी शामिल हैं. ये सभी पनडुब्बी मेड इन इंडिया हैं.
अब तक जितनी भी पनडुब्बी इस प्रोजेक्ट के तहत बनी हैं, उन्हें मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) मुंबई में बनाया गया है (V.Imp Line). इसका फ्रांस के मैसर्स नेवल ग्रुप के साथ समझौता है. वेला पनडुब्बी को बनाने की शुरुआत 6 मई 2019 को हुई थी.


Indian Navy
मुख्यालय – नई दिल्ली
नौसेना दिवस – 4 दिसंबर
नौसेना प्रमुख – आर.हरि.कुमार
मालाबार नौसेना अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित हुआ है – भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया
INS करनाज (INS Karnaj) भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है ये क्या है- पनडुब्बी
भारत का पहला एयरड्रॉप कंटेनर SAHAYAK NG को किसने विकसित किया है- DRDO और भारतीय नौसेना