Important Questions of 27 October 2021 For all Competition Exams


27-10-2021 || Wednesday #StaticGk
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━ ━━━━

Ans. नई दिल्ली
Important Points –
भारतीय नौसेना के कमांडर सम्मेलन के दूसरे संस्करण का आयोजन 18 से 22 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली में किया गया है.
इस सम्मेलन में नौसेना कमांडर सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण समुद्री मुद्दों पर चर्चा करते हैं. साथ ही यह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है.
भारतीय नौसेना –
Indian Navy
मुख्यालय – नई दिल्ली
नौसेना दिवस – 4 दिसंबर
नौसेना अध्यक्ष – एडमिरल करमबीर सिंह

Ans. 24 अक्टूबर
Important Points –
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के बहुत से देशों ने शांति और सद्भावना कायम करने के लिए एक संगठन की स्थापना का विचार रखा और इस दिशा में समन्वित प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की गई.
इस तरह 24 अक्टूबर को प्रतिवर्ष ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
2021 थीम – Building Back Together for Peace and Prosperity.
UN –
United Nations
संयुक्त राष्ट्र
स्थापना – 24 oct 1945
मुख्यालय – न्यूयॉर्क (USA)
सदस्य देश – 193
अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस

Ans. गोवा
Important Points –
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण गोवा में आयोजित किया जाएगा. यह महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक होगा.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इसकी घोषणा की है.
51वां IFFI फ़िल्म महोत्सव 2020 भी गोवा में आयोजित हुआ था.
IFFI –
International Film Festival of India
स्थापना – 24 जनवरी 1952
मुख्यालय – गोवा

Ans. मॉरीशस,बोत्सवान
Important Points –
एफएटीएफ की नई सूची में पाकिस्तान के करीबी तुर्की सहित 3 देशों का नाम शामिल किया गया है। एफएटीएफ की सूची में जॉर्डन, माली और तुर्की को शामिल किया गया है.
FATF का मुख्य उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकना है.
FATF –
FATF का उद्देश्य मनी लॉड्रिंग, आतंकवादी वित्तपोषण जैसे खतरों से निपटना है.
Financial Action Task Force
वित्तीय कार्रवाई कार्यबल
स्थापना -1989
मुख्यालय – पेरिस (फ्रांस)
अध्यक्ष – मार्कस प्लेयर
सदस्य देश – 39 (37+2)

Ans. नागालैंड
Important Points –
नागालैंड –(Nagaland)
नागालैंड की स्थापना – 1 दिसंबर 1963
नागालैंड की राजधानी – कोहिमा
नागालैंड के मुख्यमंत्री- नेफ़्यू रियो (नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी)
नागालैंड के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया

Ans. DRDO
Important Points –
भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से देश में ही विकसित हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) ‘अभ्यास’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. (v.imp)
इस यान का इस्तेमाल अनेक मिसाइल प्रणालियों का मूल्यांकन करने के लिए हवाई लक्ष्य के तौर पर किया जा सकता है.
इसे डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE), बेंगलुरु द्वारा तैयार और विकसित किया गया है. (v.imp)

Ans. दिव्या दत्ता

Ans. पीके गर्ग
Important Points –
भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India – SAI) ने मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में कमोडोर पीके गर्ग (PK Garg) को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (Target Olympic Podium Scheme – TOPS) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है.

Ans. KL राहुल
Important Points –
KL राहुल भारतीय क्रिकेटर है.