आज की एस पोस्ट में मैं आप लोगो को Most important GK questions for Your Competition Exam के बारे में बताने जा रहा हूँ जोकि आपकी परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं.
Most important GK questions for Your Competition Exam
✔ ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ?
♦लाल बहादुर शास्त्री
✔ संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ?
♦ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
✔ संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
♦डॉ. भीमराव अंबेडकर
✔ विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
♦ 8 मई
✔ ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?
♦ जापान
✔ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
♦ 8 मार्च
✔ क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है?
♦ गोवा
✔ ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
♦ केरल
✔ दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ?
♦1911
✔ सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?
♦ शुक्र
✔ भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?
♦ बाघ
✔भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?
♦ मोर
✔ भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ?
♦गंगा डॉलफिन
✔ भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ?
♦ आम
✔ भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ?
♦ कमल
✔ भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ?
♦ बरगद
✔ भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ?
♦ हॉकी
✔ भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?
♦3:2
✔ भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ?
♦ रवीन्द्रनाथ टैगोर
✔ भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ?
♦ वंदेमातरम्
❨01❩ मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
➜ शाहजहां
❨02❩ मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
➜ बादलखां
❨03❩ शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
➜ खुर्रम
❨04❩ शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
➜ मुमताज
❨05❩ शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
➜ ताज बीबी बीलकीस मकानी
❨06❩ मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
➜ अर्जुमंदबानो
❨07❩ जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
➜ नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
❨08❩ शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
➜ असाफ खां
❨09❩ शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
➜ कंधार
❨10❩ शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
➜ शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
❨11❩ लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
➜ शाहजहां
❨12❩ शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
➜ आगरा
❨13❩ मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
➜ ताजमहल
❨14❩ ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
➜ बीस साल
❨15❩ ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
➜ 1632 ई. में ।
❨16❩ ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
➜ उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
❨17❩ ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
➜ मकराना (राजस्थान)
❨18❩ आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
➜ शाहजहां
❨19❩ शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
➜ फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
❨20❩ शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
➜ कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
Share जरूर करें ‼️…