आज हम आपको एसएससी SSC-CGL full information in Hindi देने जा रहे हैं इसमें हम आपको what is SSC -CGL, Qualification, Age limit , Fees, Selection procedure, Types of posts, Salary से जुड़ी हुई सभी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए बिना देरी करें बताना शुरू कर देते हैं |
SSC CGL Full information in Hindi
इस पोस्ट में निचे हमने SSC CGL के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी हैं जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं. और SSC CGL से जुडी सभी जानकारी पा सकते हैं. SSC CGL Full information in Hindi
What is SSC-CGL? in Hindi
तो दोस्तों पहले तो हम इसकी Full form की बात कर लेते हैं Full form of SSC – staff selection commission and CGL – combined graduate level.
यह एक रिक्वायरमेंट एजेंसी है जो कि सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करती है आप हम जानते हैं SSC – CGL के बारे में SSC के द्वारा केंद्र सरकार और उनके विभिन्न भागों में ग्रेजुएट लेवल पी भर्ती की जाती है और यह जो भर्ती है वह SSC – CGL के अंतर्गत की जाती है यह नेशनल लेवल का एग्जाम है मतलब आप all India से इस एग्जाम में बैठ सकते हैं यह एग्जाम आप दे सकते हैं अगर आप SSC के द्वारा जो ग्रेजुएट लेवल की भर्तियां होती है जो पोस्ट होती है उसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप SSC – CGL का एग्जाम दे सकते हैं इसके अंतर्गत बहुत सी पोस्ट आती है जिनके बारे में हम आगे जानेंगे यह जो पोस्ट हैं वह Group B और Group C के अंतर्गत आती हैं तो यहां तक हमने जाना SSC – CGL क्या है. SSC CGL Full information in Hindi
Qualification for SSC-CGL examination in Hindi
इसके लिए आपको 12 वीं पास होना जरूरी है अगर आप 12वीं पास है तो आप SSC – CGL का एग्जाम दे सकते हैं इसमें भाग ले सकते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 12वीं में आप की कितनी प्रतिशत आई है बस इस एग्जाम को देने के लिए आपका 12 वीं पास होना बहुत जरूरी है चाहे आपने 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम से किया हो .SSC – CGL के एग्जाम को देने के लिए 12 वीं पास होना बहुत जरूरी है चाहे क्यों ना 12वीं पास अापने गणित से ही किया हो.
Age Limit for SSC-CGL examination in Hindi
For general categories:
Age limit -(18-27) or (21-30) .
जो Age limit होती है वह पोस्ट पर डिपेंड करती है किसी किसी पोस्ट के लिए 18 से 27 होती है तो किसी किसी पोस्ट के लिए 30 या 32 भी हो सकती है तो यह पोस्ट पर डिपेंड करती है जब भी आप अप्लाई करेंगे तो देख ले कि जिस दोस्त के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उसमें कितनी Age limit है.
Relaxation for Reserve categories. SSC CGL Full information in Hindi
OBC – 3 years
SC/ST – 5 years
PWD – 10 years
PWD OBC – 13 years
PWD SC/ST – 15 years
Application Fees for SSC CGL Examination in Hindi
Fees – 100 /- for General और OBC.
No fees – All female candidates and other categories.
Selection Procedure for SSC CGL examination in Hindi.
Tier 1st -CBE
Tier 2nd -CBE
Tier 3rd -Descriptive paper
Tier 4th -CPT /Skill test /Document verification
- SSC CGL Full information in Hindi
जो यह Tier 1st और Tier 2nd होता है यह CBE होता है मतलब computer based examination और जो Tier 3rd होता है यह Descriptive paper होता है मतलब पेन पेपर एग्जामिनेशन होता है और यह जो टायर फोर्ट होता है यह Tier 4th पोस्ट के अकॉर्डिंग होता है किसी किसी पोस्ट के लिए CPT होता है तो किसी किसी के लिए Skill test तो किसी किसी के लिए डायरेक्ट Document verification हो जाता है.
Types of post-SSC-CGL in Hindi
दोस्तों SSC-CGL में दो types की पोस्ट होती हैं Goup-B and Group-C इन दोनों पोस्ट्स की कुछ sub-post होती हैं जिनके अन्दर आपको नौकरी मिलती हैं.
Group -B Posts |
Accountant |
Junior Accountant |
Senior Secretariat Assistant |
Upper Division Clerk |
Tax Assistant |
Sub Inspector |
Group -C Posts |
Assistant Audit Officer |
Assistant Accounts Officer |
Assistant Selection Officer |
Assistant |
Inspector |
Central Excise Inspector |
Salary of SSC-CGL in Hindi
अंत में अब बात कर लेते हैं SSC-CGL की salary की क्योकि कई लोगो का यह सवाल होता हैं की आखिर SSC-CGL की जॉब में salary कितनी मिलती होगी |
दोस्तों salary से सम्बंधित यहाँ निचे मैं आपको एक टेबल बना कर दिखा रहा हूँ जिसको देख कर आप आसानी से समझ जाएगे, SSC-CGL की salary के बारे में. SSC CGL Full information in Hindi
Minimum | 25,000 |
Maximum | 2,50,000 |
Grade Pay |
|
4800 | 47,000 |
4600 | 44,900 |
4200 | 35,400 |
2800 | 29,200 |
2600 | 25,500 |
दोस्तों मैं समझती हूँ की मैं आपको SSC-CGL Full information in Hindi अच्छे से दे पायी हूँ फिर भी यदि अभी भी आपका SSC-CGL से जुडा कोई सवाल हैं तो आप मेरे से comment के माध्यम से पूछ सकते हैं |