आज हम आपको SSC-CHSL Full information in Hindi देने जा रहे हैं, इसमे हम आपको What is SSC-CHSL, SSC-CHSL Qualification, percentage, Age Limit, Fees, Type of Posts, Selection Procedure, Exam pattern, Syllabus, Qualifying Marks and Salary से जुडी हुई सभी जानकारी देने वाले हैं | तो चलिए बिना देरी करे बताना शुरू करते हैं |
What is SSC-CHSL in Hindi?
दोस्तों सबसे पहले SSC-CHSL की Full Form के बारे में बात कर लेते हैं, SSC-CHSL की Full Form होती हैं Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level तथा हिंदी में इसको कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं, SSC के द्वारा Combined Higher Secondary Level conduct कराया जाता हैं जिसको हम SSC-CHSL कहते हैं और यह Higher Secondary Level का exam होता हैं, यह exam national level का होता हैं आप All india से SSC-CHSL की परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
SSC-CHSL के दौरान केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न departmants में ministry’s में पदों पर भर्ती की जाती हैं जो बारहवी पास अभ्यर्थियो के लिए होती हैं तो अगर आप बारहवी के base पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वो भी केंद्र सरकार के किसी भी department में तो आपको SSC-CHSLexam देना होगा, अगर आप 12th पास हैं तो आप इसको दे सकते हैं.
Qualification for SSC-CHSL Examination in Hindi
इसके लिए आपको बारहवी पास होना बहुत ज़रूरी हैं अगर आप बारहवी पास नहीं हैं तो आप SSC-CHSL की परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं, साथ ही साथ अगर हम बारहवी के अंको या प्रतिशत की बात करे तो SSC-CHSL की परीक्षा में ऐसा कुछ भी नहीं हैं आपके कितने भी अंक हैं उस बार से कोई भी फरक नही पड़ता लेकिन SSC-CHSL की परीक्षा में भाग लेने के लिए आपका बारहवी कक्षा में पास होना बेहद ज़रूरी हैं.
साथ ही साथ इस बात से भी कोई फरक नहीं पड़ता की आपने बारहवी कक्षा कौनसी strem से पास की हैं चाहे आपने बारहवी गणित से पास की हो या कला से या गृह विज्ञान से या अन्य किसी भी विषय से की हो उस बात से कोई भी फरक नहीं पड़ता हैं.
SSC-CHSL की परीक्षा में भाग लेने के लिए 12th पास होना बेहद ज़रूरी हैं.
Age Limit for SSC-CHSL Examination in Hindi
For General Categories:
Minimum Age – 18 years
Maximum Age – 27 years
Relaxation for Reserve Categories:
OBC | 3 Years |
SC/ST | 5 Years |
PWD | 10 Years |
PWD/OBC | 13 Years |
PWD SC/ST | 15 Years |
उपर हमने SSC-CHSL Examination के लिए age limit को बताया हैं जोकि General Candidates के लिए अलग हैं तथा Reserve Candidates के लिए अलग हैं.
Application Fee for SSC-CHSL Examination in Hindi
अगर आप SSC-CHSL के लिए फ़ार्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ परीक्षा शुल्क देना होता हैं जोकि निम्नलिखित हैं –
General या OBC के उम्मीदवारो को 100 रूपये परीक्षा शुल्क देना होता हैं. और यादी आप एक Female Candidate हैं या आप किसी Reserve category से belong रखते हैं तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता हैं.
SSC-CHSL Types of post in Hindi
अब हम बात कर लेते हैं की SSC-CHSL के अंतर्गत आपको कौन-कौन सी post दी जाती हैं, तो यहाँ पर कुछ पोस्ट निम्नलिखित हैं जिनको आप निचे से पढ़ सकते हैं.
- Lower Division Clerk (LDC)
- Junior Secretariat Assistant
- Postal Assistant
- Sorting Assistant
- Data Entry Operator
- Court Clerk
उपरोक्त पदों पर SSC-CHSL के द्वारा भर्ती की जाती हैं केंद्र सरकार के अंतर्गत इन पदों पर अलग-अलग संस्थानों में भर्ती होती हैं, तो यह कुछ post थी जो SSC-CHSL के अंतर्गत आती हैं जिनके लिए आप तैयारी कर सकते हैं.
SSC-CHSL Selection Procedure in Hindi
SSC-CHSL में सिलेक्शन तीन चरणों में होता हैं –
- Tier I – CBT (MCQ)
- Tier-II – Descriptive Paper
- Tier – III Typing / Skill Test
Tier-I – CBT (MCQ):
Tier I – CBT Test होता हैं यानिकी कंप्यूटर based परीक्षा जिसमें आपको ऑनलाइन कंप्यूटर पर बैठकर परीक्षा देनी होती हैं और इस परीक्षा में MCQ पूछे जाते हैं जिनका आपको उत्तर देना होता हैं.
Tier-II – Descriptive Paper:
Tier-II – में आपका Descriptive Paper होता हैं जिसमे आपको Essay या Latter को लिखना होता हैं.
Tier – III Typing / Skill Test:
दोस्तों Tier – I और Tier – II सभी के लिए ज़रूरी होता हैं लेकिन Tier – III आपकी पोस्ट पर depand करता हैं किसी में तो आपको Typing करना होता हैं और किसी में आपको Skill Test देना होता हैं. यह आपकी पोस्ट पर depand करता हैं.
Salary of SSC-CHSL in Hindi
- Lower Division Clerk (LDC) – (19,900 – 63,000)
- Junior Secretariat Assistant – (19,900 – 63,000)
- Postal Assistant – (25,000 – 81,000)
- Sorting Assistant – (25,000 – 81,000)
- Data Entry Operator – (25,000 – 81,000)
- Court Clerk – (19,900 – 63,000)
तो दोस्तों मैं समझता हूँ आप अच्छे से SSC-CHSL के बारे में जान गए होंगे. अगर अब भी आपके मन में SSC-CHSL से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो आप हमे comment करके हमसे आसानी से पुछ सकते हैं.