SSC CPO Full Information in Hindi | Qualification, Salary, Syllabus 2022

आज की अपनी इस पोस्ट में हम आप सभी को SSC CPO Full Information in Hindi | Qualification, Salary, Syllabus  के बारे में बताने वाले हैं साथ  ही साथ अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर्फ़ रहे हैं तो आपको इसके लिए कितने घंटे पढाई करनी चाहिए और आपको SSC CPO के Syllabus का ज्ञान होना भी बेहद ज़रूरी हैं |

अगर आप SSC CPO की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए इसके बारे में यह जानना बेहद जरुरी हैं की इसके अंतर्गत कौन-कौन सी नौकरियां निकाली जाती हैं साथ ही साथ आपको इसकी full form का पता होना भी बेहद ज़रूरी हैं.

तो चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए आपके सवालो का जवाब देना शुरू करते हैं सबसे पहले बात कर लेते हैं SSC CPO की full form के बारे में.

SSC CPO full form

Staff Selection Commission Central Police Organization 

यहाँ निचे हम एक Table  दिए हैं जिसके आधार पर आप SSC CPO के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Particulars Details
Name of the Exam SSC CPO 2021
Conducting body Staff Selection Commission (SSC)
SSC CPO Full Form Staff Selection Commission Central Police Organization
Post Sub-Inspector (SI) and Assistant Sub-Inspector (ASI)
Vacancies To be announced
Exam level National
Salary INR 35,400 to 1,12,400 /-
Mode of Application Online
Application Fees Gen/OBC- INR 100/-
Negative Marking Paper-I & II – 0.25
Selection Procedure
  1. Paper-I
  2. Paper-II
Official Website ssc.nic.in

SSC CPO Full Information in Hindi

एसएससी सीपीओ वह संगठन है जो दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी, सीएपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी में सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए जिम्मेदार है। SSC CPO का पूर्ण रूप कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन है।

SSC CPO Eligibility Criteria in Hindi

अगर आप SSC CPO की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह पता होना बेहद ज़रूरी हैं की इसकी परीक्षा में पास होने के लिए आपको तीन शर्तो को पूरा करना ज़रूरी हैं यह तीन शर्ते निम्नं प्रकार हैं –

SSC CPO: Nationality (राष्ट्रीयता)

इसमें भारतीय नागरिकों के अलावा, निम्नलिखित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं:

  • नेपाल या भूटान का एक विषय जिसके पास भारत सरकार द्वारा जारी उनकी श्रेणी के पक्ष में प्रमाण पत्र है.
  • जिस उम्मीदवार के मामले में पात्रता का प्रमाण पत्र आवश्यक है, उसे परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन नियुक्ति का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए जाने के बाद ही दिया जाएगा.

SSC CPO: शैक्षिक योग्यता

  • SSC CPO भर्ती परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए कोई विशेष शैक्षिक मानदंड नहीं हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को किसी अधिकृत विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या उससे पहले केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री की आवश्यकता होती है.
  • दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए (केवल) – पुरुष उम्मीदवारों के पास शारीरिक सहनशक्ति और मानक परीक्षणों के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार एलएमवी (मोटरसाइकिल और कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अन्यथा, उन्हें शारीरिक सहनशक्ति और मानक परीक्षण से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

SSC CPO: Age Limit (आयु सीमा)

SSC CPO परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की एक निश्चित आयु होनी चाहिए। हालांकि, कुछ श्रेणियों के छात्रों को आयु में छूट भी मिलती है। 

  • न्यूनतम आयु सीमा – 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष

SSC CPO: How to Apply (आवेदन कैसे करें)

अगर आप SSC CPO में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा.

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर लॉग इन करें ।
  • पंजीकरण विंडो में पूछे गए मूल विवरण भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करें। आपको एक पंजीकरण आईडी प्रदान की जाएगी।
  • पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • अन्य सभी चरणों को पूरा करें और प्रासंगिक दस्तावेज जमा करें।
  • वांछित आयामों के अनुसार अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति अपलोड करें।
  • अपनी भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
  • किसी भी गलती के लिए आपके द्वारा प्रदान किए गए सभी विवरणों की जाँच करें।
  • अपना आवेदन पत्र जमा करें। आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • अपने संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

How to Download SSC CPO Admit Card in Hindi

अगर आप SSC CPO का Admit Card download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित steps को फॉलो करना होगा.
  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • उम्मीदवारों को उस पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाता है जो क्षेत्रीय वेबसाइटों के लिंक को होस्ट करता है।
  • संबंधित वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड की कई कॉपी बनाएं।

SSC CPO Exam Pattern in Hindi

SSC CPO Exam Pattern कुछ ऐसा होता हैं इसमें दो पेपर होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं –

  • पेपर 1, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)
  • पेपर 2, और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME) शामिल हैं।

परीक्षा के ये सभी चरण अनिवार्य हैं। परीक्षा पैटर्न का विवरण इस प्रकार है:

SSC CPO Exam Pattern For For Paper 1 in Hindi

  • सभी सफल आवेदक पेपर-I . में उपस्थित हो सकेंगे
  • पेपर 1 में 4 खंड होते हैं।
  • प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होंगे।
  • पेपर में कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • परीक्षण की अवधि 2 घंटे है।
  • परीक्षण के कुल अंक 200 हैं।

SSC CPO Exam Pattern For For Paper 2 in Hindi

SSC CPO पेपर-2, SSC CPO 2021 के लिए PET/PST टेस्ट आयोजित होने के बाद आयोजित किया जाएगा।

  • परीक्षा की कुल समय अवधि 120 मिनट यानी 2 घंटे है।
  • पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या लगभग 200 होगी और पेपर -2 के लिए अधिकतम अंक 200 . होंगे
  • परीक्षा ऑनलाइन आयोजित अंग्रेजी भाषा और समझ की होगी।

कृपा इसे भी पढ़े:

Leave a Comment