Learn GS

स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान प्रमुख क्रान्तिकारी घटनाएँ

स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान प्रमुख क्रान्तिकारी घटनाएँ यह भी Modern India (आधुनिक भारत) का बहुत ही Important टॉपिक हैं इसमें से कई बार प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आप इसको पूरा पढ़ते हैं तो आपको काफी समय लग सकता हैं लेकिन जब आप LearnGS पर आये हैं तो कुछ सोच कर ही आये होंगे तो हम भी आज आपको  “स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान प्रमुख क्रान्तिकारी घटनाएँ” इस टॉपिक को आपको चुटकियो में याद करा देंगे | चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए शुरू करते हैं |

निचे हमने आपकी साहयता करने के लिए इस टॉपिक को कुछ Important Points में लिख दिया हैं साथ ही इन Important points को पढ़कर आप अपनी परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं |

स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान प्रमुख क्रान्तिकारी घटनाएँ

  • भारत में प्रथम क्रान्तिकारी घटना 22 जून, 1897 ई. को घटी जब चापेकर ने बन्धुओं ने पूना हत्या कर दी। के प्लेग अधिकारियों रैण्ड एवं आमर्स्ट की गोली मारकर
  • अभिनव भारती’ की स्थापना वी. डी. सावरकर ने की थी।
  • प्रफुल्ल चन्द्र चाकी एवं खुदीराम बोस ने मुजफ्फरपुर के जज किंग्स फोर्ड को 1907 ई. में मारने का प्रयास किया। इस मामले में खुदीराम बोस को फाँसी दी गई।
  • लाला हरदयाल ने प्रवासी भारतीयों के सहयोग से 1913 ई. में सेनफ्रांसिस्को में ‘गदर पार्टी’ की स्थापना की।
  • 1924 ई. में ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई, जिसके सदस्यों ने अगस्त, 1925 ई. को काकोरी जाने वाली ट्रेन में सरकारी खजाने को लूटा।
  • चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में 1928 ई. में दिल्ली में ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई।
  • लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने के लिए भगत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कप्तान साण्डर्स की हत्या 1928 ई. में कर दी गई।
  • 8 अप्रैल, 1929 ई. को ‘पब्लिक सेफ्टी बिल’ के विरोध में भगत सिंह एवं बटुकेश्वर दत्त ने सेण्ट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली में बम फेंका
  • बंगाल से प्रसिद्ध क्रान्तिकारी सूर्यसेन के नेतृत्व में 1930 ई. में चटगाँव शस्त्रागार पर धावा बोला गया था।
  • 23 मार्च, 1931 ई. को लाहौर षड्यन्त्र केस में भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को फाँसी दी गई।

यह Topic आपकी सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSE, UPSSSC, UP Police, Airforce अन्य सभी  परीक्षाओ में आ जाता हैं साथ ही साथ मैं आपको बता दूँ की “स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान प्रमुख क्रान्तिकारी घटनाएँ” यह टॉपिक Modern India (आधुनिक भारत)  से लिया गया हैं तथा यह टॉपिक बेहद ही Important हैं, इसीलिए मेरा आपसे निवेदन हैं आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे | LearnGS की तरफ से आप सभी को आपके उज्जवल भाविष्य के लिए BEST OF LUCK ||

धन्यवाद |

सीईओ- हर्षित रस्तोगी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *