Learn GS

Atmosphere in Hindi (वायुमंडल)

आज हम आपको वायुमंडल “Atmosphere in Hindi” को हिंदी में बताने जा रहे हैं, आज  के इस लेख में हम आपको वायुमंडल का संगठन, वायुमंडल की संरचना, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल, बहिर्मण्डल व क्षोमण्डल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आपको पढना चाहिए क्योकि यह आपकी परीक्षाओ के लिए बेहद ही उपयोगी हैं |

वायुमंडल

वायुमंडल का संगठन

गैस प्रतिशत आयतन
नाइट्रोजन 78.08
आँक्सीजन 20.92
आर्गन 0.93
कार्बन-डाईऑक्साइड 0.03
नियाँन 0.0018
हीलियम 0.0005
ओजोन 0.00006
डाइड्रोजन 0.00005

वायुमण्डल की संरचना

वायुमण्डल की प्रमुख परतें हैं

(i) क्षोभमण्डल (Troposphere)

  • यह वायुमण्डल की सबसे निचली परत है जिसमें वायुमण्डल के सम्पूर्ण भार का लगभग 75% पाया जाता है। * सभी मौसमी घटनाएँ इस परत में सम्पन्न होती हैं।
  • इस परत में ऊँचाई के साथ तापमान में गिरावट होती है

(6.4°C प्रति किमी ) |

  • धरातल से इसकी ऊँचाई 8 किमी (ध्रुवों पर) तथा 18 किमी (विषुवत रेखा पर) है।

(ii) समतापमण्डल (Stratosphere)

  • यह 18 से 32 किमी की ऊँचाई तक पाया जाता है।
  • इस परत में ताप समान रहता है। * जलवाष्प एवं धूल-कण नहीं पाये जाते हैं, बादलों का निर्माण नहीं होता है तथा मौसमी घटनाएँ नहीं घटती हैं।
  • वायुयान चालकों के लिए आदर्श परत है।

(iii) मध्यमण्डल (Mesosphere)

  • यह समतापमण्डल की सीमा से 60 किमी की ऊँचाई तक फैला हुआ है।
  • ओजोन परत (20-40) किमी) की उपस्थिति के कारण इसे ओजोन मण्डल भी कहा जाता है।
  • इस परत में तापमान ऊँचाई के साथ बढ़ता है।

(iv) आयनमण्डल (lonosphere)

  • यह 60 किमी से 640 किमी तक विस्तृत है।
  • इस परत द्वारा छोटी रेडियो तरंगे परावर्तित की जाती हैं |
  • संचार उपग्रह इसी परत में अवस्थित होते हैं।

(v) बहिर्मण्डल (Exosphere)

  • यह आयनमण्डल के ऊपर की परत है जिसकी कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं है।
  • इस परत में हाइड्रोजन एवं हीलियम गैसों की प्रधानता होती है।

निष्कर्स

यह Topic आपकी सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSE, UPSSSC, UP Police, Airforce अन्य सभी  परीक्षाओ में आ जाता हैं साथ ही साथ मैं आपको बता दूँ की “Atmosphere in Hindi (वायुमंडल) ” यह टॉपिक बेहद ही Important हैं, इसीलिए मेरा आपसे निवेदन हैं आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे | LearnGS की तरफ से आप सभी को आपके उज्जवल भाविष्य के लिए BEST OF LUCK ||

आप निचे दी गयी पोस्ट को पढ़ कर भी अपना ज्ञान बाढा सकते हैं

धन्यवाद |

सीईओ- हर्षित रस्तोगी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *