Important Questions of 14 November 2021 For all Competition Exams


Ans. शील वर्धन सिंह
Important Points –
CISF –
Central Industrial Security Force
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
स्थापना – 10 मार्च 1969
मुख्यालय – नई दिल्ली
महानिदेशक – शील वर्धन सिंह
मोटो – संरक्षण एवं सुरक्षा

Ans. नॉर्वे
Important Points –
ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स, एक नया उपकरण है जो 30 देशों की दवा नीतियों और उनके कार्यान्वयन का पहला डेटा-संचालित वैश्विक विश्लेषण है. ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में नॉर्वे शीर्ष पर रहा है तथा भारत इस सूचकांक में 18वें स्थान पर रहा है.
टॉप 3 देश –
1) नॉर्वे
2) न्यूजीलैंड
3) पुर्तगाल
संस्करण-पहला
जारीकर्ता-हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम (Harm Reduction Consortium)

Ans. 15 नवंबर
Important Points –
केंद्र सरकार ने आदिवासी समाज के नायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती को चिह्नित करने और भारतीय इतिहास तथा संस्कृति में अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के योगदान का सम्मान करने के लिए 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाने की घोषणा की है.
बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के ऐसे नायक रहे, जिनको जनजातीय लोग आज भी गर्व से याद करते हैं. आदिवासियों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले बिरसा मुंडा ने तब के ब्रिटिश शासन से भी लोहा लिया था.

Ans. अमेरिका
Important Points –
संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) एक सदस्य देश के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance – ISA) में शामिल हो गया है। अमेरिका अब ISA के ढांचे के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 101वां देश है.
ISA –
International Solar Alliance
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन
स्थापना – 30 नवंबर 2015
मुख्यालय – गुरुग्राम (हरियाणा)
महानिदेशक – अजय माथुर
सदस्य देश – 101

Ans. 10वें
Important Points –
वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत 10वें स्थान पर रहा है.
उद्देश्य – इस सूचकांक का मुख्य उद्देश्य वैश्विक जलवायु गतिविधि में पारदर्शिता को बढ़ाना तथा विभिन्न देशों के जलवायु संरक्षण के प्रयासों की समीक्षा व उनके बीच की प्रगति की तुलना करना है.
सूचकांक में पहले तीन स्थान रिक्त हैं, क्योंकि कोई भी देश शीर्ष तीन स्थानों से संबंधित मापदंडों को पूरा करने में सफल नहीं हो पाया.
टॉप 4,5,6,7-
4 स्वीडन
5 यूके
6 डेनमार्क
7 मोरक्को
संस्करण-7वां
जारीकर्ता- जर्मनवॉच, न्यूक्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क

Ans. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
Important Points –
लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जिंदा होने का सबूत होता है, पेंशन जारी रखने के लिए इसे हर साल उस बैंक, डाकघर या वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है.
SBI ने 1 नवंबर से पेंशनरों को सुविधा दी है कि वे वीडियो कॉल के माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
इस सर्विस को वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस (Video Life Certificate Service) नाम दिया गया है.
SBI
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक
स्थापना – 1 जुलाई 1955
मुख्यालय – मुंबई
पुराना नाम – इंपिरयल बैंक ऑफ इंडिया ‘
अध्यक्ष – दिनेश कुमार खारा
Tag Line – The Banker to Every Indian

Ans. सलमान खुर्शीद

Ans. 11 नवंबर
Important Points –
भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है.

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓ #Learngs
