Learn GS

महत्वपूर्ण स्थानीय पवनो के नाम, स्थान, प्रकृति, स्थानीय पवन PDF

आज हम आप लोगो को महत्वपूर्ण स्थानीय पवनो के नाम, स्थान, प्रकृति, स्थानीय पवन आदि के बारे में  बताने जा रहे हैं जोकि एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक हैं साथ ही साथ इसमें से कई बार आपसे आपकी परीक्षा में पुछ लिया जाता हैं इसीलिए आज हम इस टॉपिक को आप सभी लोगो को बहुत ही साधारण भाषा में बताने जा रहे हैं तथा साथ ही साथ हम आपको  “महत्वपूर्ण स्थानीय पवनो के नाम, स्थान, प्रकृति, स्थानीय पवन ” इस टॉपिक का एक pdf  भी देंगे जिसको आप आसानी से download कर के सुरक्षित कर सकते हैं |

चलिए अब शुरू करते हैं:-

महत्वपूर्ण स्थानीय पवनो के नाम, स्थान, प्रकृति, स्थानीय पवन

महत्वपूर्ण स्थानीय पवन

स्थानीय पवन  प्रकृति  स्थान का नाम 
लू गर्म व शुष्क उत्तरी भारत पाकिस्तान
चिनूक गर्म व शुष्क रॉकी पर्वत
मिस्ट्रल ठण्डी स्पेन-फ़्रांस
हरमट्टन गर्म व शुष्क पश्चिम अफ्रीका
सिरोको गर्म व शुष्क सहारा मरुस्थल
ब्लिजर्ड ठण्डी टुण्डा प्रदेश
ख़मसिन गर्म व शुष्क मिश्र
नॉर्वेस्टर गर्म न्यूजीलैण्ड
पैम्पेरो ठण्डी पम्पास मैदान

महत्वपूर्ण स्थानीय पवनो के नाम, स्थान, प्रकृति, स्थानीय पवन PDF

अगर आप इसक टॉपिक का pdf download करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसको आसानी से download कर सकते हैं |

निष्कर्स

यह Topic आपकी सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSE, UPSSSC, UP Police, Airforce अन्य सभी  परीक्षाओ में आ जाता हैं साथ ही साथ मैं आपको बता दूँ की “महत्वपूर्ण स्थानीय पवनो के नाम, स्थान, प्रकृति, स्थानीय पवन ” यह टॉपिक बेहद ही Important हैं, इसीलिए मेरा आपसे निवेदन हैं आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे | LearnGS की तरफ से आप सभी को आपके उज्जवल भाविष्य के लिए BEST OF LUCK ||

आप निचे दी गयी पोस्ट को पढ़ कर भी अपना ज्ञान बाढा सकते हैं

धन्यवाद |

सीईओ- हर्षित रस्तोगी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *